India's No. 1 Ranking Martial Arts Education Institution
India's No. 1 Ranking Martial Arts Education Institution
The National Self-Defense Mission (A Social Initiative for Promoting Self-Defense Activities through Education, Training, Research, and Publication in Martial Arts) has started under the auspices of the National Martial Arts Academy in collaboration with the Dr. B. R. Ambedkar Sports Foundation (Organization in Special Consultative Status with the United Nations Economic and Social Council since 2021).
Mrs. Soni Bharat has been nominated as the First National Coordinator of the NSDM National Self-Defense Mission for India. She is a Black Belt III Dan and an AIKF National Gold Medalist in 2010-2012. She is also a council member of the National Martial Arts Academy India and the President of the Traditional Sports and Games Federation India.
NSDM Target Area -
Kindly Tag Your Training Session/ Seminar/ Camp on Facebook and Register your Students and Get Free Participation Certificates
Welcome to Join As District/ UT/ State Coordinator of National Self Defense Mission (NSDM)
गत दिनों नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा सम्बधित शाइन स्टार ताईक्वानडों अकादमी, जोरहट, असम द्वारा लायंस क्लब के सहयोग से महिला सुरक्षा आत्मरक्षा वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे करीब 100-150 लड़कियों और महिलाओं को मास्टर भास्कर सरकार ओर कोच प्रीति सरकार द्वारा विभिन तकनीको का अभ्यास कराया गया ।
नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी की कोच प्रीटी सरकार एवं स्टेट डायरेक्टर भास्कर सरकार ओर उनकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई।
नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी, ऋषिकेश द्वारा 15 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आज समापन हो गया। 15 दिन तक चले इस शिविर में शहर की सैकड़ो लड़कियों को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एवं नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी, ऋषिकेश की मुख्य कोच शिवानी गुप्ता द्वारा कराया गया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और समापन समारोह में उपस्थित शहर के विशिष्ट व्यक्तियों को नेशनल मार्शल आर्ट्स अकादमी, ऋषिकेश द्वारा सामान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफलतापूर्वक निशुल्क आत्मरक्षा शिविर का आजोजन करने पर शिवानी गुप्ता और ऋषिकेश टीम को बहुत बहुत बधाई।
आज दिनांक 10 नवंबर मंगलवार को शिविर के समापन समारोह में स्वामी परम तेज जी ने (आर्ट ऑफ लिविंग, शिष्य परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी ) बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की शिविर के समापन समारोह में स्वामी परमतेज जी सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं स्वामी परम तेज जी ने अपने संबोधन में कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी बच्चों तुमने यह कहानी तो सुनी ही होगी इन पंक्तियों को सार्थ करते हुए शिवानी आप सबके सामने जीता जागता उदाहरण है.
शिविर कार्यक्रम के समापन पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह से स्वामी परम तेज जी, सुनील शाह जी, प्रदीप राणा जी,लक्ष्मी सजवान जी, कुसुम जोशी जी,शारदा जी, डीबीपीएस रावत जी, वनिता शर्मा जी, काजल जी, अशोक भाई जी इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर सुंदरा सामाजिक संस्था ज्योति सजवान, सतवीर सिंह तोमर, सरोजिनी थपलियाल, सीमा रानी,प्रिंसी रावत,सुधा असवाल, सुमित थपलियाल,राधेश्याम पटवा, कमला नेगी, रेखा चौबे,रोशनी, राजेश आदि मौजूद रहे.